वो गूंगा बोलता है!!!! ( भाग एक )

वो गूँगा  बोलता है!!!!

सुना आपने, वो गूँगा बोलता है !

क्या बोलता है ?

अँधेरे में बैठकर आसमान में देखकर कुछ बोलता है 

शायद नशा किया हो 

या पागल हो....

जो भी हो पर वो बोल सकता है 

हमें लगता था गूंगा है, 

कभी बोलता ही नहीं था...

कल रात बैठकर कहता है 

वो चिड़िया आज दिखाई नहीं दी 

कहाँ चली गयी होगी, ऐ चंदा तूने देखा क्या ?

बताओ कौनसी चिड़िया ? चिड़ियाँ हैं कहाँ इस शहर में 

और बात तो सुनो अमावस में कौनसा चाँद निकलता है ?

कितने पागल हैं मोहल्ले में। ......


शुभम 




Comments