मैंने लिखने की शुरुआत श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून से की, मुझे आज भी याद है जब पहली बार मैंने कॉलेज पत्रिका 'प्रज्ञा' के लिए एक लेख लिखा था जो शिक्षा पर था, मुझे सर से पता चला कि सबसे पहले पृष्ठ पर मेरे लेख को स्थान दिया गया है तो मैं काफी खुश हुआ और लिखने का सिलसिला वहां से चलता गया, हालाँकि लिखने की कला हमे आशीर्वाद स्वरूप अपने दादाजी स्व श्रीधर प्रशाद ''चातक" जी से प्राप्त हुआ, शोध कार्य के कारण इस छेत्र में मेरा योगदान नहीं है पर लिखने से एक अलग सुकून प्राप्त होता है/ मैंने जिंदगी में अनेको मंच सञ्चालन, वाद विवाद ,कविता पाठ, भाषण जैसी प्रतियोगिताएं में विश्वविद्यालय स्तर पर प्रतिभाग किया जो कि मेरे जीवन के सुनहरे पलों में शामिल होगा , २०१९ में दूरदर्शन में कविता पाठ एवं कार्यक्रम सञ्चालन करने का मौका मिला, आगे भी कोशिश रहेगी कि साहित्य को कुछ वक़्त दिया जा सके.
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय २०१७ ( अंतर्महाविद्यालय प्रतियोगिताएं )
HNBGU Central University Srinagar Grahwal
Inter-College Speech Competition - 1st Place
SGRR PG college Dehradun 2016
Debate Competiton
SGRR PG college Dehradun 2016
Poetry Competiton
Anchoring at Cultural week
SGRR PG College Dehradun
With Principal
SGRR PG College Dehradun
2017 Overall Best Performance in an Academic Year
Anchoring at Annual Function 2017
Comments
Post a Comment