तुम्हें प्यार नहीं हुआ ?
प्यार तो हो जाता है ना !
वो तो किसी से भी हो जाता है
वो तो कभी भी हो जाता है
और वो खुशनसीब भी होते हैं
जिन्हें ये महसूस हो जाता है
क्योंकि इतना ही काफी है
मिलना न मिलना तो बाद की बात है
फिर तुम्हें क्यों नही हुआ
हुआ तो होगा ना
शायद बताते नहीं हो
यूँ ही दिल ही दिल में छुपाते हो
बोलो बताओ ,आज तो बता ही दो
प्यार काफी कम लोगों को होता है
हाँ इश्क़ काफी लोगों को होता है
फिर फर्क ही क्या है
कुछ खास नहीं
बस ये कि प्यार सदाबहार है
और इश्क़ के मौसम आते हैं
चलो छोड़ो इसमे तो उम्र निकल जाएगी
प्यार करना बहुत हिम्मत का काम है
शायद वो हिम्मत की कमी है
या फिर उम्र भर के साथ वाली
कहानी हमें ले डूबी हो
क्योंकि किसी का दिल तोड़ना खुद को तोड़ने जैसा है
दिल क्यों टूटेगा किसी का ?
क्योंकि वो टूटेगा एक न एक दिन
उससे बेहतर है कि उस कहानी को शुरू ही न किया जाए जिसका अंत पता हो
किसी की पलकों पर तुम्हारी वजह से गिरे आँसू बड़ा दुख देते हैं
वो वक़्त उम्र भर उसी जगह तुम्हें खींचता है
इससे तो बेहतर है कि किसी को हंसते हुए देखा जाए ,किसको हंसते हुए मतलब कोई तो है?
ऐसा कुछ नहीं है, होता तो कुछ ऐसा होता।
भविष्य का किसको पता, देखो आगे क्या होता है।।।
फिर भी बात कुछ ऐसी है कि
प्यार एक खोज है
यहां सर्दी, गर्मी , धूप, छाँव सब आएगा
अगर तुम अपनी मंजिल पर बढ़ सको
मंजिल का पता तो नहीं , सफर का मजा बड़ा आएगा।
Comments
Post a Comment